चेन्नई (तामिलनाडू) – भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने प्रतिपादन किया है भारत ने पाक-स्वीकृत आतंकवाद एवं चीन के साथ सीमा-संघर्ष का जोरदार प्रत्युत्तर दिया है । भारत किसी के भी दबाव में नहीं है । भारत स्वयं की सुरक्षा के लिए सर्व प्रकार के कदम उठाएगा’ । वे यहां के तामिल साप्ताहिक ‘तुगलक’ के ५३ वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने स्मरण कराया ‘पुलवामा के आतंकवादी आक्रमण के प्रत्युत्तर के रूप में हमारे वायुदल ने पाक के बालाकोट में जाकर कार्रवाई कर उचित संदेश दिया था’ ।
Jaishankar: जयशंकर ने चीन-पाक को दिया सख्त संदेश, कहा- कोरोना के बावजूद हमारी जवाबी प्रतिक्रिया मजबूत और दृढ़#Jaishankar #indiachinastandoffhttps://t.co/OLZyoDYuZh
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) January 15, 2023
जयशंकर ने आगे कहा कि उत्तर की सीमा पर चीन बडी संख्या में सेना की नियुक्ति कर हमारी सीमा का उल्लंघन करने का प्रयास कर रहा है । उसका हमने उचित प्रत्युत्तर दिया था । सीमा पर रक्षा के लिए सहस्रों की संख्या में हमारे जवान तत्पर हैं ।
इस समय विदेशमंत्री जयशंकर ने कहा कि यदि वर्ष १९४७ में भारत का विभाजन न हुआ होता, तो चीन नहीं, अपितु भारत विश्व का सबसे बडा देश होता । |