नवी देहली – आप जिस व्यक्ति को देख रहे हैं, वह राहुल गांधी नहीं है । आप उसे देख तो सकते हैं; परंतु समझ नहीं सकते । आप हिन्दू धर्मग्रंथ पढिए, तब आप यह समझ पाएंगे । राहुल गांधी आपके तथा भाजपा के मस्तिष्क में है; परंतु मैने राहुल गांधी को मार दिया है । मुझे मेरी प्रतिमा से कोई लेना-देना नहीं है । प्रतिमा में मेरी किस प्रकार की रूचि नहीं है । आप मुझे अच्छा अथवा बुरा बोल सकते हैं । कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने उनकी ‘भारत जोडो’ यात्रा के समय हरियाणा में एक पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न पर ऐसा कहा । इस पत्रकार ने जब उनसे ‘इस यात्रा के कारण राहुल गांधी की प्रतिमा में कितना सुधार आया ?’, यह प्रश्न पूछा था । इस पर राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ‘भारत जोडो’ यात्रा के संदर्भ में मेरा उल्लेख न हो ।’
#RahulGandhi triggered a momentary confusion at a press briefing in Haryana when he was asked a question about his "changing image" amid the Bharat Jodo Yatra. https://t.co/h0l3Z2mF97
— Hindustan Times (@htTweets) January 9, 2023
संपादकीय भूमिकाइस प्रकार के अर्थहीन वक्तव्य देनेवाले राहुल गांधी को जनता कितनी गंभीरता से लेती है, यह अब संपूर्ण विश्व को ज्ञात हो चुका है; परंतु यह बात राहुल गांधी के ध्यान में कब आएगी ? |