|
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के बीरभूम जिले के मयूरेश्वर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को दोपहर भोजन दिए जाने के उपरांत लगभग ३० विद्यार्थी बीमार हो गए । उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है । इस घटना की प्राथमिक जांच करने पर सामने आया कि विद्यार्थियों को दी गई दाल में सांप मिला था । विद्यार्थियों के लिए बनाया गया यह भोजन विद्यालय के एक कर्मचारी ने बनाया था । सांप मिलने की जानकारी मिलते ही विद्यार्थियों के आक्रोशित अभिभावकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आक्रमण किया, साथ ही उनका दोपहिया वाहन तोड दिया ।
मिड डे मील में सांप मिलने से हड़कंप, कई छात्र हुए बीमार, घटना बीरभूम के मयुरेश्वर ब्लॉक में मंडलपुर प्राथमिक विद्यालय की है. यहां दाल की बाल्टी में मरा हुआ सांप मिला. इस दौरान कई छात्रों को मिड डे मील परोसा जा चुका था. #ATDigital #Birbhum #MidDayMeal #WestBengal pic.twitter.com/1oQXa3Vorh
— AajTak (@aajtak) January 10, 2023
इससे पहले भी राज्य के पूर्व मेदिनीपुर में मुसलमान विद्यार्थियों को दोपहर भोजन में झटका मांस परोसने से उनके अभिभावकों द्वारा विरोध किए जाने की घटना सामने आई थी ।
संपादकीय भूमिकाविद्यार्थियों के जीवन से खेलने वालों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ! |