फगवाडा (पंजाब) – वाहन चुरा कर भाग रहे गुंडों का पीछा करते समय गुंडों द्वारा की गोलीबारी में एक पुलिस हवलदार मारा गया । उसका नाम कमल बाजवा है । इस घटना के उपरांत फगवाहश पुलिस ने इसकी जानकारी फिल्लौर पुलिस को दी । फिल्लौर में नाकाबंदी पर तैनात पुलिस से इन गुंडों की मुठभेड हुई । दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हुई । इस गोलीबारी में ३ गुंडों को गोली लगी है । गोलीबारी के उपरांत पुलिस ने इन तीनों को बंदी बनाया है । उनका चौथा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया । बंदी बनाए गए गुंडों के नाम रणबीर, विष्णु और कुलविंदर हैं । उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है । पंजाब शासन ने पुलिस हवलदार कमल बाजवा के परिवार को २ करोड रुपए देने की घोषणा की है ।
पंजाब में गैंगस्टर्स ने की पुलिसकर्मी की हत्या: मुठभेड़ के बाद तीनों गिरफ्तार, CM मान ने किया 2 करोड़ देने का ऐलान#punjab #india247livetv pic.twitter.com/e1EZMH1OXA
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 9, 2023
फगवाडा के अर्बन एस्टेट में रहने वाले अवतार सिंह ने बताया, ‘मैं और मेरा मित्र मेरी क्रेटा चारपहिया गाडी से घर जाते समय हमें गुंडों ने घेर लिया । गुंडों ने हथियार दिखाकर हमें वाहन से बाहर निकलने को कहा । इस कारण हम बाहर निकले और गुंडे हमारी गाडी लेकर भाग गए । हमने तत्काल पुलिस को जानकारी दी । जानकारी मिलते ही पुलिस ने उनका पीछा किया । इस समय हुई मुठभेड में बाजवा को गोली लगी ।
पंजाब में कानून व्यवस्था की पोल खुली
बेखौफ बदमाशों ने कॉन्स्टेबल को गोली मारी
मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद
मुठभेड़ में 3 बदमाश घायलWatch: https://t.co/rRjOlr4ew9 #Punjab #Bharat24Digital @BhagwantMann @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/Me7NnaT40N
— Bharat24 Punjab Haryana Himachal (@Bharat24PHH) January 9, 2023
संपादकीय भूमिकापंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के दिन से वहां कानून और सुरक्षा व्यवस्था तार-तार होने से गुंडों की कार्यवाहियां बढी हैं, यही इससे पुन: स्पष्ट हुआ ! |