इरान के प्रसिद्ध लेखक मेहदी बहमन को मृत्युदंड

इसराइल के समाचार चैनल द्वारा इराक सरकार की आलोचना की गई !

इराक के प्रसिद्ध लेखक मेहदी बहमन

तेहरान (इरान) – इराक के प्रसिद्ध लेखक मेहदी बहमन को मृत्यु दंड सुनाया गया । मेहदी बहमन ने इस्राइल के एक समाचार चैनल में साक्षात्कार(इंटव्र्यु) दिया था, उसमें उन्होंने आलोचना की थी । उन्होंने इराक में इस्लामी कानून लागू करने पर निषेध व्यक्त किया था । इसी के साथ इस्राइल एवं इरान इनके द्विपक्षीय संबंध सुधारने पर बल दिया था । इस साक्षात्कार के उपरांत तुरंत बहमन को बंदी बनाया गया था । इराक में उन पर जासूसी का आरोप लगाया गया है ।

मेहदी बहमन को जिस साक्षात्कार के लिए मृत्युदंड सुनाया गया है, वह साक्षात्कार हिजाब विरोध प्रदर्शन आरंभ होने के पूर्व अर्थात अप्रैल २०२२ में दिया गया था ।