विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगाई चीन को फटकार
जेनेवा (स्विटजरलैंड) – चीन में कोरोना की नियंत्रण से बाहर निकली हुई स्थिति को देखते हुए उस विषय की वास्तविक जानकारी देने का आदेश देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन को फटकारा । वर्तमान में चीन के अस्पतालों में स्थान शेष नहीं है, श्मसानों में अंतिम संस्कार के लिए लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं । इस कारण स्वयं का अपमान न हो, इसके लिए चीन ने कोरोना से संबंधित आंकडे प्रतिदिन न देकर माह में एक बार ही देने की घोषणा की थी । इस पृष्ठभूमि पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीनी अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उपर्युक्त आदेश दिया ।
WHO एक्सपर्ट्स और चीनी अधिकारियों के बीच में वर्तमान कोरोना मामले, वैक्सीन, ट्रीटमेंट जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई #China #Covid19https://t.co/j2y9riAgWj
— AajTak (@aajtak) December 30, 2022
इसके साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से बचने के लिए कोरोना प्रतिबंधक वैक्सिन और वर्धक मात्रा (बूस्टर डोज) का महत्व पुन: एक बार अधोरेखित किया । इस बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन के अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना रोगियों की संख्या, आई.सी.यू. में भर्ती रोगियों की संख्या, कोरोना के कारण मृतकों की संख्या आदि के विषय में जानकारी मांगी । इसके अतिरिक्त शारीरिक दृष्टि से कमजोर और वृद्धों को वैक्सिन लगने के आंकडे नियमित बताने का आदेश चीन के ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग’ और ‘राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और प्रतिबंध विभाग’ के प्रशासन को दिया ।