साधक तथा पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमियों के लिए सेवा का सुनहरा अवसर !
‘सनातन का राष्ट्ररक्षा एवं धर्मजागृति का कार्य दिन-प्रतिदिन बढ रहा है । इस कार्य का विस्तार बहुत बढ जाने से वाहन चालकों की संख्या अपर्याप्त है । इसलिए सनातन के आश्रमों में, तथा प्रसार की सेवाओं में दोपहिया और चारपहिया वाहन-चालकों की तत्काल आवश्यकता है ।
यह सेवा करनेके लिए इच्छुक व्यक्तियों के पास दोपहिया एवं चारपहिया वाहन अनुज्ञापत्र (ड्राइविंग लाइसेन्स) होना आवश्यक है । ‘बस बैच’, माल ढोनेवाले वाहन (ट्रक) चलाने का अनुज्ञापत्र, तथा व्यावसायिक वाहन आज्ञापत्र (प्रोफेशनल लाइसेन्स) यदि हो, तो अधिक अच्छा ! जो साधक पूर्णकालीन अथवा थोडे दिनों के लिए इस सेवा में सहभागी हो सकते हैं, वे जिलासेवकों के माध्यम से निम्नांकित सारणीनुसार जानकारी भेजें । यदि शनिवार-रविवार तथा अन्य छुट्टी के दिनों में सेवा में सहभागी हो सकते हैं, तो उस प्रकार जानकारी भेजें । जो साधक वाहन नहीं चला सकते; परंतु यह सेवा करने के लिए इच्छुक हो, तो उन्हें वाहन चलाना सिखाने का नियोजन किया जाएगा ।
नाम एवं संपर्क क्रमांक
श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610
संगणकीय पता : sanatan.sanstha2025@gmail.com
डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा, पिन – ४०३४०१.’
(२३.१०.२०२२)