रामपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां के पटवई और मिलक इन भागों में क्रिसमस के समय हिन्दुओं के धर्मांतरण का प्रयास करने पर पुलिस ने २ लोगों को बंदी बनाया है । पटवई के सोहना गांव में पादरी पोलुम मसीह तंबू गाडकर १०० से अधिक दलित हिन्दुओं के धर्मांतरण करने के प्रयास में था । इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को मिलने के उपरांत उन्होंने पुलिस को इस विषय में बताया । पुलिस ने घटना स्थल पर आकर पादरी पोलुम को बंदी बनाया ।
Church priest arrested over forced religious conversion in Rampur, Uttar Pradesh https://t.co/xoDa2mQyjl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 26, 2022
मिलक में एक युवक धर्मांतरण करने के लिए ३० से ४० हिन्दुओं को बस द्वारा देहली लेकर जा रहा था । इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों को मिलने पर उनके द्वारा बस रोककर जांच करने पर वहां विवाद हो गया । इसकी जानकारी पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने घटना स्थल पर आकर हिन्दुओं को धर्मांतरण के लिए ले जाने वाले शिवदेश नामक युवक को बंदी बनाया ।
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में धर्मांतर विरोधी कानून होते हुए भी इस प्रकार की घटनाएं होती होंगी, तो इससे ध्यान में आता है कि, धर्मांध ईसाइयों को कानून का डर नहीं है । यह रोकने के लिए दंड और कठोर करने की आवश्यकता है ! |