इस्लामिक स्टेट में सम्मिलित होनेवाले मालदीव के युवकों को बंदी बनाया

  • डॉ. जाकिर नाइक के भाषणों से हुए ‘प्रभावित’

  • भारत की ‘एन.आई.ए.’ टीम पूछताछ के लिए मालदीव जाएगी

माले (मालदीव) – भारत से भागा हुआ तथा जिहादी आतंकवादियों का आदर्श डॉ. जाकिर नाइक द्वारा मालदीव के मुसलमान युवकों को अपने जाल में फंसाने की बात सामने आई है । डॉ. जकिर के भाषण से प्रभावित मालदीव के १०० से अधिक मुसलमान युवकों के इस्लामिक स्टेट में सम्मिलित होने की संभावना जताई जा रही है । मालदीव की पुलिस ने वर्तमान में इस्लामिक स्टेट के १५ आतंकियों को बंदी बनाया है । इन सभी ने कहा, ‘हम डॉ. जाकिर नाइक के भाषणों का वीडियो देखकर इस्लामिक स्टेट में सम्मिलित हुए हैं’! भारत के गृह मंत्रालय ने इन आतंकियों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई ए.) की एक टीम मालदीव भेजी है ।

१. इस्लामिक स्टेट में सम्मिलित अधिकांश युवक ड्रग एडिक्ट हैं । वे स्थानीय गुट के गुंडे हैं, कुछ इससे पूर्व भी कारावास जाकर आए हैं ।

२. १७ अप्रैल २०२० को मालदीव के महिबाधु में एक बम विस्फोट में १ समुद्री एम्बुलेंस, ४ स्पीडबोट तथा २ छोटी नावें नष्ट हुई थीं । इस्लामिक स्टेट ने इसका दायित्व स्वीकार किया था ।