दक्षिण भारत की प्रथम ‘वंदे भारत’ रेल को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी !

‘भारत गौरव काशी दर्शन’ को भी हरी झंडी !

बेंगलुरू (कर्नाटक) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दक्षिण भारत भ्रमण (दौरा) पर हैं । ११ नवम्बर को उन्होंने बेंगलुरू रेलवे स्टेशन पर ‘मैसुर-चेन्नई वंदे भारत’ रेल को हरी झंडी दिखाई । यह देश की ५ वीं तथा दक्षिण भारत की प्रथम वंदे भारत रेल है । तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने ‘भारत गौरव काशी दर्शन’ रेल को भी हरी झंडी दिखाई । बेंगलुरू के केम्पेगौडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईतल के ‘टर्मिनल-२’ का भी उद्घाटन किया है । यह टर्मिनल अनुमानतः ५ हजार करोड व्यय कर निर्माण किया गया है । बेंगलुरू से मोदी तमिलनाडु की ओर प्रस्थान करनेवाले हैं । वहा दिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्था के ३६ वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगें ।