(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं को सिर और गर्दन ढकने का वस्त्र)
(मौलाना अर्थात इस्लाम के विद्वान)
तेहरान (इरान) – इरान में पिछले २ माह से हिजाब के विरोध में यहां की महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है । इस आंदोलन को सरकार द्वारा दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है ।
Iran Hijab Protest: Young Iranians Knock Turbans Off Clerics In Show Of Contempt, Defy Ultimatum.#TNDIGITALVIDEOS #Hijab #Iran pic.twitter.com/jOLowaApsX
— TIMES NOW (@TimesNow) November 2, 2022
यहां की लडकियां, युवतियां और युवक रास्ते से जा रहे मौलानाओं के सिर की पगडी, टोपी आदि गिराकर भाग जा रहे हैं । इस संबंध में कुछ वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुए हैं । कुछ स्थानों पर गिरी हुई पगडी, टोपी कूडे में फेंकी जा रही हैं ।