इरान में चल रहे हिजाब विरोधी आंदोलन में अब युवतियां गिरा रही हैं मौलानाओं के सिर पर की टोपी !

(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं को सिर और गर्दन ढकने का वस्त्र)

(मौलाना अर्थात इस्लाम के विद्वान)

तेहरान (इरान) – इरान में पिछले २ माह से हिजाब के विरोध में यहां की महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जा रहा है । इस आंदोलन को सरकार द्वारा दबाने का प्रयास भी किया जा रहा है ।

यहां की लडकियां, युवतियां और युवक रास्ते से जा रहे मौलानाओं के सिर की पगडी, टोपी आदि गिराकर भाग जा रहे हैं । इस संबंध में कुछ वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हुए हैं । कुछ स्थानों पर गिरी हुई पगडी, टोपी कूडे में फेंकी जा रही हैं ।