तिरुपति मंदिर द्वारा घोषित की गई कुल संपत्ति २ लाख २६ सहस्र करोड रुपए !

१०.३ टन सोना और १६ सहस्र करोड रुपए बैंक में जमा !

तिरुपति (आंध्रप्रदेश) – तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्न ने पहली बार मंदिर की कुल संपत्ति घोषित की है । जिसमें मंदिर के राष्ट्रीयकृत बैंक में ५ सहस्र ३०० करोड रुपए मूल्य का १०.३ टन सोना, १५ सहस्र ९३८ करोड रुपए नकद जमा होने का बताया गया है । मंदिर की कुल संपत्ति २ लाख २६ सहस्र करोड रुपए है ।

१. देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी ए.वी.धर्मा रेड्डी ने बताया कि, वर्ष २०१९ में अनेक बैंकों में १३ सहस्र २५ करोड रुपए थे जो बढकर १५ सहस्र ९३८ करोड हो गए हैं । पिछले ३ वर्षों में निवेश में २ सहस्र ९०० करोड रुपए की बढत हुई है ।

२. मंदिर के परिसर में और आस-पास के परिसर में ७ सहस्र १२३ एकड में फैली कुल ९६० संपत्तियां हैं ।

३. देवस्थानम के अध्यक्ष और मंडल ने आंध्रप्रदेश सरकारी ‘शेयर्स’ में निधि निवेश किया है, इस आरोप का खंडन किया है । देवस्थानम ने बताया कि, इस प्रकार से हमने कुछ भी नहीं किया है । शेष निधि ‘शेड्युल्ड बैंकों’ में निवेश की गई है ।

४. देवस्थानम ने प्रकाशित किए पत्रक में कहा है कि, भक्तों से विनती है कि, वे ऐसे झूठे प्रचार पर विश्वास न रखें । बैंक में जमा की गई नकदी और सोने का निवेश अत्यंत पारदर्शक और योग्य ढंग से किया जाता है ।