१०.३ टन सोना और १६ सहस्र करोड रुपए बैंक में जमा !
तिरुपति (आंध्रप्रदेश) – तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्न ने पहली बार मंदिर की कुल संपत्ति घोषित की है । जिसमें मंदिर के राष्ट्रीयकृत बैंक में ५ सहस्र ३०० करोड रुपए मूल्य का १०.३ टन सोना, १५ सहस्र ९३८ करोड रुपए नकद जमा होने का बताया गया है । मंदिर की कुल संपत्ति २ लाख २६ सहस्र करोड रुपए है ।
Tirupati temple trust declares assetshttps://t.co/sBxeNElHus
— IndiaToday (@IndiaToday) November 6, 2022
१. देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी ए.वी.धर्मा रेड्डी ने बताया कि, वर्ष २०१९ में अनेक बैंकों में १३ सहस्र २५ करोड रुपए थे जो बढकर १५ सहस्र ९३८ करोड हो गए हैं । पिछले ३ वर्षों में निवेश में २ सहस्र ९०० करोड रुपए की बढत हुई है ।
२. मंदिर के परिसर में और आस-पास के परिसर में ७ सहस्र १२३ एकड में फैली कुल ९६० संपत्तियां हैं ।
३. देवस्थानम के अध्यक्ष और मंडल ने आंध्रप्रदेश सरकारी ‘शेयर्स’ में निधि निवेश किया है, इस आरोप का खंडन किया है । देवस्थानम ने बताया कि, इस प्रकार से हमने कुछ भी नहीं किया है । शेष निधि ‘शेड्युल्ड बैंकों’ में निवेश की गई है ।
४. देवस्थानम ने प्रकाशित किए पत्रक में कहा है कि, भक्तों से विनती है कि, वे ऐसे झूठे प्रचार पर विश्वास न रखें । बैंक में जमा की गई नकदी और सोने का निवेश अत्यंत पारदर्शक और योग्य ढंग से किया जाता है ।