भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारु की हत्या प्रकरण में पी.एफ.आई. के तीन सदस्यों को बंदी बनाया

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू

मैसुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या प्रकरण में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पी.एफ.आई. के ३ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया है । इनके नाम शफी बेल्लारे, इकबाल बेल्लारे और इब्राहिम शाह हैं । इकबाल बेल्लारे यहां के बेल्लारे गांव पंचायत का सदस्य है, शफी बेल्लारे पी.एफ.आई. की राजनीतिक शाखा ‘सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ का राज्य सचिव है ।

नेट्टारु की हत्या प्रकरण में पी.एफ.आई. के मोहम्मद मुस्तफा, तुफैल, उमर फारुख और अबू बकर सिद्दीकी की खोज की जा रही है । इनमें मोहम्मद मुस्तफा और तुफैल की जानकारी देने वालों को ५ लाख तथा उमर फारुख की जानकारी देने वाले को २ लाख रुपए का पारितोषिक दिया जाएगा, ऐसा एन.आई.ए. ने घोषित किया है ।

२० जुलाई ,२०२२ के दिन प्रवीण नेट्टारु की बेल्लारे में उनकी दुकान के बाहर हत्या कर दी गई थी । इस प्रकरण में जाकिर और शफीक को पहले ही बंदी बनाया गया है ।