भावनगर (गुजरात) – गुजरात में समान नागरी कानून अमल में लाने के संदर्भ में भाजपा जनता को धोखा दे रही है । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व सत्ताधारी भाजपा ने यही आश्वासन दिया था; परंतु चुनाव में सफल होने पर उसकी कार्यवाही नहीं की गई, देहली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पक्ष के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐसा आरोप लगाया । आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में भावनगर में आयोजित पत्रकार परिषद में वे ऐसा बोल रहे थे ।
अरविंद केजरीवाल ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए गुजरात में कमेटी बनाए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है.#ArvindKejriwal #AAPhttps://t.co/sFqEvVpLQy
— Zee News (@ZeeNews) October 30, 2022
केजरीवाल ने आगे कहा कि समान नागरी कानून लागू होना चाहिए । संविधान की धारा ४४ में स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है कि यह कानून लागू करना राज्य का दायित्व है; परंतु यह सभी की सम्मति से होना चाहिए । (यदि ऐसा है, तो केजरीवाल ने देहली में समान नागरी कानून लागू होने हेतु कोई प्रयास क्याें नहीं किए ?, सर्वप्रथम उन्हें इस विषय में बोलना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
गुजरात में भाजपा सरकार राज्य में समान नागरी कानून लागू करने की सिद्धता में है । सरकार ने राज्य में समान नागरी कानून लागू करने के लिए एक समिति स्थापित करने हेतु मान्यता दी है ।