रद्दी और कबाड बेचकर केंद्र सरकार को मिले २५४ करोड रुपए !

कबाड बेचने से बडी मात्रा में स्थान हुआ रिक्त !

नई देहली – केंद्र सरकार ने पिछले ३ सप्ताह में देश भर के सरकारी कार्यालयों से रद्दी और कबाड बेचकर लगभग २५४ करोड २१ लाख रुपए प्राप्त किए । यह बेचने से बडी मात्रा में स्थान भी रिक्त हुआ है । २ अक्टूबर से यह विशेष स्वच्छता अभियान चालू किया गया है । जिसमें ६७ सहस्र कार्यालयों का समावेश है । इसके पूर्व इस प्रकार का अभियान पिछले वर्ष चलाया गया था, उस समय इससे सरकार को ६२ करोड रुपए मिले थे ।

संपादकीय भूमिका

सरकारी कार्यालय में इतनी बडी मात्रा में रद्दी और कबाड जमा होने तक प्रशासकीय अधिकारी सो रहे थे क्या ? नियमित रद्दी और कबाड बेचना क्यों नहीं होता ? रद्दी और कबाड के कारण रुकावट निर्माण होकर वातावरण गंदा होता है, यह अधिकारियों के ध्यान में कैसे नहीं आता है ?