इरान की शिया मस्जिद में हुई गोलीबारी में १५ लोगों की मृत्यु, ४० से अधिक लोग घायल

इस्लामिक स्टेट ने लिया आक्रमण का दायित्व

तेहरान (इरान) – इरान के शिराज शहर में २६ अक्टूबर को शिया मुसलमानों के पवित्र स्थल शाह चेराग मस्जिद में नमाज के समय की गई अंधाधुंध गोलीबारी में १५ लोगों की मृत्यु तथा ४० से अधिक लोग घायल हुए । ३ सशस्त्र लोगों ने यह गोलीबारी की, जिनमें से दो को पुलिस ने बंदी बनाया है, तो एक भाग गया है ।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस आक्रमण का दायित्व इस्लामिक स्टेट ने स्वीकार किया है । आक्रमण करने वाले ईरानी नागरिक नहीं थे, ऐसा भी सामने आया है ।