माओ के उपरांत ऐसा होनेवाले पहले चीनी नेता !
बीजिंग : शी जिनपिंग विश्व की सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश चीन के तीसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बन गए हैं । इसके कारण वे ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ अर्थात चीनी सेना के प्रमुख भी बन गए हैं । शी जिनपिंग, चीन के साम्यवादी पक्ष के संस्थापक माओ त्से-तुंग के पश्चात तीसरे कार्यकाल के लिए चीनी ‘कम्युनिस्ट पार्टी’ के पहले नेता हैं । माओ लगभग ३ दशकों तक चीन के नेता रहे । इस समय शी जिनपिंग ने कहा कि विश्व को चीन की आवश्यकता है और चीन को विश्व की ।
राष्ट्रपति के रूप में जिनपिंग का तीसरा कार्यकाल चीन के साम्यवादी पक्ष के ३० वर्ष पुराने नियम को भी तोडता है, जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति राष्ट्रपति के रूप में अधिकतम १० वर्ष तक सेवा कर सकता है ।
Xi Jinping secures unprecedented third term as China's leader
Read @ANI Story | https://t.co/QbN3LASZxA#XiJinping #China pic.twitter.com/q8JtgpGDUi
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2022