‘विकीपीडिया’ पर प्रकाशित आयुर्वेद से संबंधित लेखों के विषय की याचिका सर्वाेच्च न्यायालय ने अस्वीकार की !

याचिकाकर्ता स्वयं भी लेख संपादित कर सकते हैं ! – सर्वाेच्च न्यायालय

सर्वाेच्च न्यायालय

नई देहली – आयुर्वेद औषध निर्माताओं द्वारा विकीपीडिया जालस्थल पर आयुर्वेद से संबंधित लेखों के विरोध में प्रविष्ट की गई याचिका सर्वाेच्च न्यायालय ने अस्वीकार की । इस याचिका में कहा गया था कि, इस जालस्थल प्रकाशित लेखों के द्वारा आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है । इस पर इस याचिका को खारीज करते हुए न्यायालय ने कहा, ‘यदि आप स्वयं भी उन लेखों को संपादित कर सकते हैं, तो इसमें क्या समस्या है ? यदि आप ऐसा लगता है, तो आप अन्य कानूनी विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं । इसमें हमें कोई समस्या नहीं है ।’