डिब्रुगढ (असम) – यहां २० अक्तूबर को सुबह अज्ञात व्यक्तियों ने चबुआ श्मशान घाट (शवदाह स्थल) के पास स्थित शिवमंदिर को तोड कर उसमें आग लगा दी । इसकी जानकारी प्राप्त होते ही संतप्त हिन्दुओं ने आंदोलन करते हुए कार्यवाही की मांग की । कहा जाता है कि इस क्षेत्र में बडी संख्या में धर्मपरिवर्तित ख्रिस्ति रहते हैं । ‘लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी’ संस्था ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा तथा पुलिस महासंचालक को ट्वीट कर अपराधी पर कार्यवाही करने की मांग की है ।
Today early in the morning, a Shiva Mandir near Chabua Samshan, Dibrugarh was torched. Locals have pointed out massive #Christian conversion in the locality where the incidence took place. Post Conversion radicalization is now blatantly visible in Assam! #ChristianTerrorism pic.twitter.com/Qzm4ytOEWV
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) October 20, 2022
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
संपादकीय भूमिकाअसम में भाजपा की सरकार होते हुए ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए, हिन्दुओं को ऐसा ही प्रतीत होता है ! |