चित्रमुद्रण (वीडियो) प्रसारित होने के उपरांत पुलिस ने १४ अवयस्क समेत १९ मुसलमानों को बनाया बंदी !
बेंगलुरु (कर्नाटक) – यहां टैंक गार्डन के समीप पैगंबर के जन्मदिन के अवसर पर मुसलमानों ने जन यात्रा निकाली थी । उसमें मुसलमान, एम.आई.एम. दल के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के पुराने हिंदू विरोधी भाषणों पर आधारित संगीत के ताल पर तलवारें लेकर नृत्य कर रहे थे । सामाजिक माध्यम पर चित्रमुद्रण (वीडियो) प्रसारित होने के उपरांत पुलिस ने १४ अवयस्क समेत १९ मुसलमानों को बंदी बनाया । यह वीभत्स नृत्य लगभग एक घंटे तक चला किन्तु पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी, ऎसा उजागर हुआ है। (निद्रिस्त पुलिस ! – संपादक)
14 minors held for flashing swords on remix of Akbaruddin Owaisi's anti-Hindu speech in Bengaluru https://t.co/vPuVM2HU6X
— Mangalorean (@MangaloreanNEWS) October 11, 2022
पुलिस को इस कृत्य की जानकारी तब हुई जब इनमें से एक मुसलमान ने अपने इंस्टाग्राम खाते ‘अपना इलाका’ पर इस डांस का चित्रमुद्रण (वीडियो) प्रसारित किया। अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ वर्ष पूर्व अपने भाषण में भड़काऊ वक्तव्य दिया था कि ‘यदि १५ मिनट के लिए पुलिस को हटा लिया जाए तो हम १०० करोड़ हिंदुओं को सबक सिखा देंगे।´ उनका वही भाषण एक ‘डीजे’ (ध्वनिक्षेपक यंत्रणा पर) चलाया जा रहा था।
संपादकीय भूमिका
|