जोधपुर – यहां ‘ईद मिलाद’ के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में ‘सर तन से जुदा’ की (देह से सिर अलग करने की) घोषणाएं की गईं ।
एक समाचार संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ९ अक्तूबर २०२२ को जोधपुर में ‘ईद मिलाद’ के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में सैकडों मुसलमान युवक सम्मिलित हुए थे । इस शोभायात्रा में ‘सर तन से जुदा’ की घोषणाएं की गईं । शोभायात्रा में पुलिसकर्मी उपस्थित थे । हिन्दू संगठनों को इसकी जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया । इस प्रकरण में पुलिस ने देर रात्रि अपराधी रोशन अली को नियंत्रण में लिया । उनका अन्वेषण चल रहा है । पुलिस ने पूरी रात्रि छापे मार कर अपराधियों को ढूंढ निकाला । इससे पूर्व भी जोधपुर में दंगा हुआ था ।
Rajasthan: Islamists raise ‘Sar Tan Se Juda’ slogans in Jodhpur during Eid procession, one person arrestedhttps://t.co/2QOo7YWqfv
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 10, 2022
संपादकीय भूमिकाक्या कांग्रेसशासित राजस्थान में कानून तथा सुरक्षा अस्तित्व में है ? |