नई देहली – चीन सागर में आए नोरू नामक चक्रवात के कारण बंगाल के उपसागर में अल्प दबाव का क्षेत्र निर्मित हो गया है । इस कारण तूफानी हवाएं चल रही हैं । इससे आर्द्रता बढने के कारण अनेक स्थानोेंं पर वर्षा हो रही है । मौसम विभाग का अनुमान है कि यह वर्षा अक्टूबर के मध्य तक शुरू रहेगी । साथ ही मौसम विभाग ने देश के २० राज्यों में वर्षा के संबंध में ‘यलो अलर्ट घोषित किया है । अर्थात् मेघगर्जना के साथ तेज वायु के साथ हलकी से मध्यम वर्षा होने की संभावना है । इसमें उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उडीसा, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और केरल राज्यों का समावेश है ।