बांग्लादेश सीमा पर पाए गए ३५९ भ्रमणभाष संच

कोलकाता – बंगाल के मालदा जिले के सुखदेवपुर में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय सुरक्षा दल के सैनिकों ने ३५९ भ्रमणभाष संच नियंत्रण में लिए । सुखदेवपुर की सीमा चौकी पर नियुक्त सैनिकों को १० से १२ तस्कर कुछ गट्ठे लेकर जाते हुए दिखाई दिए । सैनिकों को अपनी ओर आते देखते ही अंधेरा तथा झाडी का लाभ लेते हुए तस्कर भाग खडे हुए । तत्पश्चात तलाशी के समय सैनिकों को तारबंदी के समीप गड्ढे में ८ गट्ठे मिले । ‘इनमें विविध आस्थापनों के ३५९ भ्रमणभाष संच थे तथा उनका मूल्य अनुमानत: ३९ लाख २९ सहस्र रुपए है’, सीमा सुरक्षा दल के सूत्रों द्वारा ऐसी जानकारी दी गई । इस तस्करी में सहभागी अनेक तस्करों के नाम सामने आए हैं तथा उनके विरुद्ध बैष्णवनगर पुलिस थाने में परिवाद प्रविष्ट किया गया है । उसी प्रकार नियंत्रण में लिए गए भ्रमणभाष आगे की वैधानिक (कानूनी) कार्यवाही हेतु पुलिस थाने में संग्रहित किए गए हैं ।

सीमा सुरक्षा दल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने हेतु कठोर कदम उठा रहा है । तस्करी के कार्यवाहियों में फंसे कुछ लोगों को नियंत्रण में लिया गया है । सीमा सुरक्षा दल के अधिकारी ने ऐसी जानकारी दी ।