लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पार्थिव शरीर का १९ सितंबर के दिन राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाने वाला है । इस समय विश्वभर के ५०० नेता उपस्थित रहने वाले हैं । इसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी सम्मिलित हैं । रशिया, बेलारुस, म्यानमार और ईरान को निमंत्रण नहीं दिया गया है ।
Indian President Droupadi Murmu to serve funeral of Queen Elizabeth II https://t.co/pObMa6KrJU
— Global Business Line (@gbusinessline) September 15, 2022
संपादकीय भूमिका‘स्वतंत्रतासेनानी और हिन्दुओं के प्रमुख शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के अंतिम संस्कार के लिए भारत की राष्ट्रपति उपस्थित नहीं थीं’, यह हिन्दुओं ने ध्यान में रखा है ! |