रियाध (साऊदी अरब) – साऊदी अरब में येमेन देश के एक नागरिक को बंदी बनाया गया । मक्का की ग्रैंड मस्जिद में इस नागरिक ने हाथ में एक तख्ता पकडा था । इस तख्ते पर लिखा था, ‘महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह उन्हें स्वर्ग में स्वीकार करे’, इसकारण उसे बंदी बनाया गया । मक्का की यात्रा पर जानेवालों के लिए वहां तख्तियां ले जाने और किसी भी प्रकार की घोषणा देने पर प्रतिबंध है । वहां पर मृत मुसलमानों के लिए प्रार्थना करने की अनुमति है; परंतु गैर-मुसलमानों के लिए नहीं ! (मुसलमानों के धार्मिक स्थानों पर कठोर नियम हैं और उनका उल्लंघन करनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है । यद्यपि हिन्दू अपने धार्मिक स्थानों की पवित्रता बनाए रखने के लिए कुछ नियम बनाते हैं, परंतु ‘व्यक्तिस्वतंत्रता की दुहाई देते हुए निधर्मीवादी टीका करते हैं । ऐसे व्यक्ति मक्का की घटना के विषय में बोलें ! – संपादक)