श्री गणेशमूर्ति की स्थापना करनेवाली रूबी खान द्वारा उत्साह के साथ मूर्ति का विसर्जन!

मूर्ति की स्थापना करने के कारण हत्या करने की धमकियां मिली थीं !

अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – यहां की मुसलमान महिला रूबी खान ने अपने घर श्री गणेशचतुर्थी के उपलक्ष्य में स्थापित श्री गणेशमूर्ति का विधिवत विसर्जन किया । मूर्ति स्थापित करने के कारण उनके विरुद्ध मौलानाओं ने (इस्लामी विद्वानों ने) फतवा निकाला था । इसके पश्चात भी रूबी खान ने पीछे न हटते हुए श्री गणेशजी की पूजा चालू रखी थी । रूबी खान की सुरक्षा हेतु २ पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है ।

रूबी खान ने कहा कि मेरे मूर्ति स्थापित करने के कारण मुझे इस्लाम से बहिष्कृत करने तथा मेरे परिवार को जीवित जलाने की धमकियां मिल रही हैं । घर के बाहर निकलने पर, ‘वह हिन्दू महिला मार्ग से जा रही है’, ऐसे ताने दिए जा रहे थे । मुझे फतवे का भय नहीं प्रतीत होता । मैंने उत्साह के साथ श्री गणेशमूर्ति स्थापित की तथा उसी उत्साह के साथ विसर्जन कर रही हूं ।

संपादकीय भूमिका

किसी मुसलमान द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक कृति करने पर धर्मांध त्वरित उसका विरोध करते हैं तथा हत्या करने की धमकी देते हैं, इस विषय में निरपेक्षतावादी तथा पुरो(अधो)गामी मौन रखते हैं, यह ध्यान में लें !