पाकिस्तान द्वारा युद्धबंदी का उल्लंघन करके अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी

जम्मू – पाकिस्तान की सेना ने युद्धबंदी का उल्लंघन करते हुए यहां की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर में गोलीबारी की । उसे भारत के सीमा सुरक्षा दल ने मुंहतोड प्रत्युत्तर दिया । इस गोलीबारी के उपरांत दोनों ही देशों की सेनाओं द्वारा ध्वज बैठक आयोजित कर युद्धबंदी समझौते का पालन करने पर सम्मति हुई । २० फरवरी २०२१ को पाकिस्तान सीमा पर युद्धबंदी के लिए तैयार हो गया था । तत्पश्चात एक-दो घटनाओं को छोडकर शांति है । (यद्यपि सीमा पर शांति है, परंतु कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पुन: हिन्दुओं को लक्ष्य करने की घटनाओं में वृद्धि हुई है, यह भी उतना ही सत्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन भारत)

संपादकीय भूमिका 

पाकिस्तान विश्वासपात्र नहीं है, समय-समय पर यह देखने में आया है । इसलिए ऐसी युद्धबंदी का वह पालन करेगा, इसकी संभावना अल्प ही है । यह ध्यान में लेकर भारत के लिए सदैव सतर्क रहना आवश्यक है !