शामली (उत्तर प्रदेश) में ग्राम देवता के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम से पूर्व अज्ञातों ने मंदिर में फेंका मांस !

गांव में तनावपूर्ण स्थिति

मंदिर में मांस फेंके जाने पऱ गांव में तनाव की स्थिति

शामली (उत्तर प्रदेश) – शामली जिले के सिक्का गांव के भूमिया खेडा के ग्रामदेवता मंदिर में मांस फेंके जाने की घटना हुई । इससे गांव में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई है । इसलिए यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है ।

इस मंदिर में ३ सितंबर को वार्षिक यज्ञ, हवन और महाप्रसाद का आयोजन किया गया था । इससे पहले मंदिर परिसर में ११ जगहों पर मांस के टुकडे मिले थे । ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी । इसकी सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने सभी टुकडों को उठाकर जांच के लिए भेज दिया । पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है ।

संपादकीय भूमिका

देश में कहीं न कहीं ऐसी घटनाएं हो रही हैं, इससे यही ध्यान में आता है कि हिन्दुओं के देवताओं और मंदिरों का अपमान करने का जानबूझकर प्रयास किया जाता है ! केंद्र सरकार को दोषियों को कडे से कडा दंड दिलाने के लिए कानून बनाना चाहिए ।