ब्रिटेन को पीछे छोडते हुए भारत को मिला विश्व की ५ वीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था का श्रेय

नई दोहली – अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी के उपरांत भारत अब विश्व का ५ वें क्रमांक का बडी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है । भारत ने ब्रिटेन को पीछे करते हुए यह स्तर प्राप्त किया है । वर्तमान में ब्रिटेन अनेक संकटों का सामना कर रहा है, जिसमें महंगाई और राजकीय अस्थिरता का भी समावेश है । कृषि और सेवा और सेवा क्षेत्र के अच्छे काम के कारण चालू आर्थिक वर्ष की पहली तिमाही में ( अप्रैल से जून) देश का सकल राष्ट्रीय उत्पादन (जीडीपी) १३.५ प्रतिशत रही । इस बढोतरी सहित भारत विश्व की सर्वाधिक गति से बढने वाली अर्थव्यवस्था के रुप में सामने आया है । इसी कालावधि में चीन की विकास दर ०.४ प्रतिशत रही । वित्त सचिव सोमनाथन् ने भी बताया था कि, भारतीय अर्थव्यवस्था चालू आर्थिक वर्ष में ७ प्रतिशत से अधिक विकास दर प्राप्त करने की दिशा में बढ रही है ।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के आंकडों अनुसार वर्ष २०२१ में भी भारत की अर्थव्यवस्था ५ वीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनी और यह २.९ ट्रिलियन डॉलर तक रही । उसी समय ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था २.८ ट्रिलियन डॉलर सहित छठे पायदान पर थी ।