स्वास्थ्य मंत्री को देना पडा त्यागपत्र !
लिस्बन (पुर्तगाल) – पुर्तगाल में एक भारतीय महिला की मृत्यु के पश्चात पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो ने त्यागपत्र दिया । लिस्बन में दिल का दौरा पडने से एक ३४ वर्षीय भारतीय महिला की चिकित्सालय में स्थान की कमी के कारण दूसरे चिकित्सालय में ले जाते समय मृत्यु हो गई । पिछले कुछ दिनों से आपातकालीन सेवाओं को बंद करने, चिकित्सालयों में डॉक्टरों की न्यूनता एवं गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल की कमी के कारण स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना की जा रही थी । ऐसे समय इस महिला की मृत्यु के पश्चात उन्हे त्यागपत्र देना पडा ।
Pregnant Indian tourist dies in Portugal, health minister Temido quits https://t.co/yTySE07rZ6 #portugalhealthministerresigns #healthminister pic.twitter.com/Rnmi4sfDPD
— Oneindia News (@Oneindia) September 1, 2022
एक भारतीय गर्भवती महिला पुर्तगाल में घूमने के लिए आई थी । महिला प्रसूती के लिए पुर्तगाल के सबसे बडे चिकित्सालय में आई थी; परंतु इस चिकित्सालय के प्रसूती कक्ष में उन्हे स्थान नहीं मिला । इसलिए उन्हे दूसरे चिकित्सालय में जाने के लिए कहा गया । महिला को दूसरे चिकित्सालय में ले जाते समय दिल का दौरा पडने से मृत्यु हो गई । महिला ने बच्चे को जन्म दिया है ।