युरोप में आर्थिक मंदी की लटकी तलवार का परिणाम !
ब्रुसेल्स (बेल्जियम) – रशिया की ओर से प्राकृतिक गैस और तेल का आयात जल्द ही बंद होने से युरोपीय देश तेजी से आर्थिक मंदी की दिशा की ओर बढ रहे हैं । ऐसे में अब ‘युरो’, इस युरोपियन युनियन की मुद्रा का मूल्यह्रास होकर यह अमेरिकन डॉलर से भी सस्ता हो गया है । वर्ष २००२ के उपरांत पहली बार युरोप को इतनी बडी मात्रा में चोट पहुंची है ।
Euro dips below parity against dollar for first time since 2002 https://t.co/bu5m3HyXEx
— The Guardian (@guardian) July 13, 2022
वर्तमान में युरो की कीमत ०.९९३५ अमेरिकन डॉलर इतनी गिरी है । रशिया और युक्रेन के बीच चालू हुए संघर्ष के पहले, अर्थात फरवरी २०२२ तक यह कीमत १.१५ अमेरिकन डॉलर थी । मॉर्गन स्टेनले इस विश्व प्रसिद्ध बैंक द्वारा व्यक्त किए अनुमान के अनुसार यह कीमत ०.९७ अमेरिकन डॉलर तक या उससे भी नीचे जा सकती है ।