लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) के गांव में हिन्दुओं को लालच दिखाकर धर्म परिवर्तन का प्रयास : दो को बंदी बनाया

लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) – लखीमपुर खीरी जिले के दौलतपुर गांव में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन करने के लिए हिन्दुओें को लालच दिया जा रहा है, ऐसा आरोप गांववालों ने लगाया । इस प्रकरण में दो को बंदी बनाया गया है ।

१. हिन्दुओं को धर्म परिवर्तन करने के लिए यहां १९ अगस्त को ईसाई मिशनरियों द्वारा गांव के ही दयाराम नाम के व्यक्ति के घर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।

२. इस कार्यक्रम पर ग्राम प्रधान दीपक जायसवाल और गांववालों ने आरोप लगाया कि, यहां पंजाब से ईसाई मिशनरियों से संबंधित लोग आए थे ।

३. इस कार्यक्रम में प्रथम ईसाईयों से संबंधित भजन और प्रवचन हुआ । इसके उपरांत ईसाई धर्म की प्रशंसा करने लगे । इसके उपरांत गांववालों को ईसाई धर्म स्वीकारने के लिए कहा गया ।

४. गांववालों ने आरोप लगाया कि, इस कार्यक्रम में लोगों को बुलाकर उनकी बीमारी दूर करने सहित अन्य प्रलोभन दिखाए गए । गांव में ७ माह से ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं । इस कारण गांव के ३-४ लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है ।

५. गांववालों द्वारा इस कार्यक्रम की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस, तहसीलदार और कार्यकारी अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे । उनके पहुंचते ही कार्यक्रम में सहभागी हुए लोग भाग गए । इसके उपरांत पुलिस ने बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में दो को बंदी बनाया ।

संपादकीय भूमिका

उत्तरप्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं न हों, इसके लिए भाजपा सरकार को अधिक प्रयास करने चाहिएं, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है !