श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन शाही ईदगाह मस्जिद में श्रीकृष्ण की पूजा करने की अनुमति दी जाए !

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष द्वारा अपने रक्त से पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ से मांग !

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा

मथुरा (उत्तरप्रदेश) – यहां श्रीकृष्णजन्मभूमि पर बनी शाही ईदगाह मस्जिद में श्रीकृष्णजन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से लिखे पत्र द्वारा की है । श्री शर्मा का कहना है, ‘अब तक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा वहां पर होती रही, जो उनका जन्मस्थान है ही नहीं । श्रीकृष्णजन्मभूमि पर पूजा की अनुमति अस्वीकार करने पर जीवन जीना व्यर्थ है । इसलिए मुझे मरने की अनुमति मिले !’

१. दिनेश शर्मा ने कहा है योगी आदित्यनाथ हनुमानजी के अवतार हैं । ।

२. ‘मस्जिद में श्रीकृष्ण की पूजा करने योगी आदित्यनाथ अनुमति देंगे’, ऐसा विश्वास भी शर्मा ने व्यक्त किया है ।

३. इसके पूर्व भी श्रीकृष्णजन्मभूमि के संदर्भ में न्यायालय में अनेक याचिकाएं प्रविष्ट की गई हैं । ‘केशव देव मंदिर के स्थान पर शाही मस्जिद बनवाई गई है, इसलिए उसे हटाया जाए’, ऐसी मांग हिन्दू याचिकाकर्ताओं ने न्यायालय में की है । मुसलमान पक्ष ने इस याचिका का विरोध किया है ।

४. शर्मा ने वरिष्ठ विभाग के दिवानी न्यायालय के न्यायाधीश ज्योति सिंह से १८ मई को विनती याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद में बालकृष्ण को अभिषेक करने की अनुमति मांगी थी ।