विश्व में सबसे लंबा अर्थात ३४६ किमी लंबाई का थेम्स नदी का किनारा सूखने के मार्ग पर !

ब्रिटेन में १४ में से ८ क्षेत्र आकालग्रस्त घोषित !

ब्रिटनम में थेम्स नदी का किनारा सूखने के मार्ग पर

लंदन (ब्रिटेन) – ब्रिटेन की पर्यावरण संस्था ने अपने देश के १४ में से ८ क्षेत्र सूखाग्रस्त घोषित किए हैं । इसमें डेवोन, कॉर्नवाल, सॉलेंट, साउथ टो, केंट, साउथ लंदन, हर्ट्स, नॉर्थ लंदन, ईस्ट एंग्लिया, थेम्स, लिंकनशायर, नॉर्थम्पटनशायर और मिडलैंड्स का समावेश है । वर्ष १९३५ के पश्चात, ब्रिटेन में इस वर्ष की जुलाई माह में सर्वाधिक भीषण सूखा पडा । औसतन वर्षा केवल ३५ प्रतिशत थी ।

ब्रिटिश जल मंत्री स्टीव डबल ने कहा है कि हम इस संकट का सामना करने के लिए तैयार हैं । इस परिस्थिति पर हमारा पूरा ध्यान है । बढती गर्मी, चलती लू और अल्प वर्षा के कारण विश्व में सबसे लंबा ३४६ किमी लंबाई का थेम्स नदी का किनारा सूखने के मार्ग पर है । ऐसा पहली बार होने से विशेषज्ञ भी आश्चर्यचकित हैं ।