चीन से ऋण (उधार) लेने से पूर्व विकासशील देशों को दो बार सोचना होगा ! – बांग्लादेश के अर्थमंत्री मुस्तफा कमाल

श्रीलंका के आर्थिक दिवालियापन के पश्चात अब जागृत हुआ बांग्लादेश !

बांग्लादेश के अर्थमंत्री मुस्तफा कमाल

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश के अर्थमंत्री मुस्तफा कमाल ने एक वृत्तपत्र को साक्षात्कार दिया । इसमें उन्होंने कहा कि चीन से ऋण लेने से पूर्व कोई भी विकासशील देश को दो बार सोचना चाहिए; क्योंकि चीन से ऋण लेने से कुछ देश संकट में हैं । चीन के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ नामक विख्यात योजना से संबंधित ऋण लेने के विषय में वे बोल रहे थे । विशेष बात यह है कि बांग्लादेश भी इस योजना में सिम्मिलित है एवं उसने चीन से ४०० करोड डॉलर्स ऋण लिया है ।

अर्थमंत्री कमाल ने आगे कहा कि किसी भी योजना के लिए उधार लेने से पूर्व गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है । वर्तमान में विश्व की स्थिति देखें तो इस योजना में सिम्मिलित होने के विषय में कोई भी दो बार विचार करेगा । प्रत्येक व्यक्ति इसके लिए चीन को दोषी ठहराता है । चीन भी इससे सहमत होगा ।