जयपुर के श्री खाटूश्यामजी मंदिर में मची भगदड में ३ श्रद्धालुओं की मृत्यु !

जयपुर (राजस्थान) – दुर्घटना यहां के सिकर क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री खाटूश्यामजी मंदिर में मासिक तीर्थयात्रा के समय हुई । ८ अगस्त की सुबह मंदिर खुलने के पूर्व ही भक्तों की बडी भीड हो गई थी । सुबह मंदिर खुलने के पश्चात दर्शन हेतु अंदर जाने के लिए भक्तों की भारी भीड से मची भगदड में ३ श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई । घायल श्रद्धालुओं पर चिकित्सालय में उपचार शुरू हैं । तीनों मृतक महिलाएं हैं, जिनमें से एक की पहचान पुलिस ने कर ली है । पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर खेद व्यक्त किया है ।

भगवान खाटूश्यामजी भगवान श्रीकृष्ण के अवतार हैं । चंद्र दिनदर्शिका के अनुसार श्री खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए आज का दिन शुभ माना जाता है । इस मंदिर में हमेशा भक्तों की भारी भीड रहती है ।

संपादकीय भूमिका

हिन्दुओं के मंदिरों में उचित व्यवस्थापन न होने के कारण यात्राओं में होती हैं ऐसी दुर्घटनाएं ! यदि मंदिर प्रशासन भक्तों को सुलभ दर्शन दिलाने के लिए योग्य उपाय योजना करे, तो भक्तों को भगवान के द्वार पर अपने प्राण नहीं गंवाने होंगे !