मलप्पूरम (केरल) – यहां रामायण पर आधारित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में २ मुसलमान युवकों ने यश संपादन करने से उनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही हैं । कुल ५ विजेताओं में महंमद जाबीर पीके और महंमद बसीथ एम. ये स्पर्धक मुसलमान होकर ‘के.के.एच.एम. इस्लामिक एवं कला महाविद्यालय’ वलेनचेरी में पदव्युत्तर इस्लामिक अध्ययन कर रहे हैं । इन पाठ्यक्रम में हिन्दू, बौद्ध, जैन और शीख धर्म का भी अभ्यास हैं । इस स्पर्धा का आयोजन प्रसिद्ध ‘डीसी बुक्स’ आस्थापन ने किया था ।
#Kerala के दो #Muslim छात्रों ने जीती #Ramayana पर हुई ऑनलाइन क्विजhttps://t.co/E45FObwLku
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 7, 2022
जुलाई एवं अगस्त, इन २ महिनों की कालावधि में आयोजित इस स्पर्धा में १ सहस्र से अधिक स्पर्धक सहभागी हुए ।
दि्वतीय विजेता मुहम्मद बसीथ ने कहा, ‘‘महाकाव्य का अभ्यास करते हुए मुझे ध्यान में आया कि सभी धर्म के लोगों को एक-दूसरे की धार्मिक पुस्तकों का अभ्यास करना चाहिए । इससे धर्म के नाम पर होनेवाली हिंसा रोकने में सहायता होगी । ‘सभी धर्म हमें एक-दूसरे से प्रेम एवं आदर करना सिखाते हैं ।’, मुहम्मद बसीथ एम. को रामायण के अनेक अध्याय मुखोद्गत हैं ।
रामायण एवं महाभारत ग्रंथ का पठन कर समझ लेना, अपना दायित्व है ! – मुहम्मद जाबीर पीकेमुहम्मद जाबीर पीके ने कहा, ‘‘सभी भारतीयों को रामायण एवं महाभारत का पठन करना चाहिए । ये ग्रंथ हमारी संस्कृति, परंपरा एवं इतिहास का एक महत्त्वपूर्ण अंग है । इन ग्रंथों का पठन कर समझ लेना अपना दायित्व है । |
संपादकीय भूमिकाकितने हिन्दू युवक हिन्दुओं के धार्मिक ग्रंथों का अभ्यास कर, ऐसी स्पर्धाओं में यश संपादन करते हैं ? |