लाहौर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का १ सहस्र २०० वर्ष पूर्व का प्राचीन हिन्दू मंदिर अवैध नियंत्रण से मुक्त किया गया है । एक ईसाई परिवार के विरोध में न्यायालयीन लडाई जीतकर मंदिर मुक्त किया गया है । इस अवसर पर स्थानीय हिन्दुओं ने मंदिर में ३ अगस्त के दिन धार्मिक उत्सव आयोजित किया था ।
शहर के प्रसिद्ध अनारकली बाजार में स्थित वाल्मीकि मंदिर २० वर्षों से एक ईसाई परिवार के कब्जे में था । मंदिर पर अधिकार बताने वाले इस ईसाई परिवार ने हिन्दू धर्म स्वीकार करने का भी दावा किया था । अब हिन्दुओं को मंदिर का अधिकार मिलने के उपरांत जल्द ही मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा ।
1,200-year-old Hindu temple in Pakistan to be restored after eviction of illegal occupants#Pakistan #Lahore #HinduTemplehttps://t.co/mY1jEBChxp
— India TV (@indiatvnews) August 4, 2022
सूत्रों द्वारा दी जानकारी के अनुसार, अयोध्या में बाबरी गिराए जाने के उपरांत वर्ष १९९२ में सशस्त्र भीड ने वाल्मीकि मंदिर पर भी आक्रमण किया था । उस समय मंदिर में देवताओं की मूर्तियों को भी हानि पहुंचाई गई थी ।
संपादकीय भूमिकाभारत में किसी चर्च अथवा मस्जिद पर हिन्दू स्वप्न में भी अवैध कब्जा करने का कभी विचार भी करेगा क्या ? |