प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का दिल्ली में महंगाई के विरोध में आंदोलन

प्रह्लाद मोदी (बाई ओर) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ इस संगठन के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने देश में बढती महंगाई के विरोध में जंतरमंतर पर आंदोलन किया । इस आंदोलन में संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।

१. प्रह्लाद मोदी ने कहा कि, ‘‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ का एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री मोदी को एक निवेदन प्रस्तुत करने वाला है , जिसमें हमारे दीर्घकालीन प्रलंबित मांगों की सूची है । बढती महंगाई के कारण दुकाने चलाने के लिए अधिक खर्च करना पड रहा है । ऐसी स्थिति में हमारे हिस्से में केवल २० पैसे प्रति किलो बढोतरी करना, यह क्रूर मजाक है । हम केंद्र सरकार से प्रार्थना करते हैं कि, उन्हें हमे दिलासा देनी चाहिए और हमारी आर्थिक दुर्दशा रोकनी चाहिए ।

२. केंद्र सरकार को चावल, गेंहूं और चीनी के लिए हानि भरपाई देनी चाहिए । खाद्यतेल और दालें सस्ते भाव की दुकानों से किया जाए, साथ ही नि:शुल्क अनाज वितरण के लिए ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ देशभर में लागू किया जाए, ऐसी मांगे भी इस संगठन की ओर से की गई हैं ।