बंदूक का उत्तर बंदूक से ही मिलेगा ! – तमिलनाडु के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन्. रवि

कोच्चि (केरल) – तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन्. रवि ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कडी आलोचना करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि ‘बंदूक का उत्तर बंदूक से ही दिया जाएगा’। वे केरल के कोच्चि के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे । उन्होंने कहा, ‘‘देश की एकता एवं अखंडता के विरोध में बोलनेवालों से कोई भी चर्चा नहीं की जाएगी । पिछले ८ वर्षों में किसी भी सशस्त्र समूह से कोई भी वार्तालाप नहीं हुआ और यही भूमिका योग्य है ।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पुलवामा आक्रमण के पश्चात हमने बालाकोट में हवाई आक्रमण करके पाकिस्तान को सबक सिखाया । यदि तुम आतंकवादी कृत्य करोगे, तो तुम्हे उसकी कीमत चुकानी पडेगी, ऐसा संदेश दिया गया था । मुंबई पर २६/११ का आतंकवादी आक्रमण हुआ, तो पूरा देश दहल गया था । मुट्ठीभर आतंकवादियों ने पाकिस्तान को अपकीर्त किया था । आज भी पाकिस्तान आतंकवाद को प्रोत्साहन दे रहा है ।’’