हरियाणा के विधायकों को जबरन वसूली (हफ्ता वसूली) हेतु धमकी देनेवाले ६ पेशेवर अपराधी को बनाया बंदी !

भोंडसी (हरियाणा) – हरियाणा पुलिस की स्पेशल एक्शन फोर्स ने विधायकों को जबरन वसूली के लिए जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में ६ लोगों को बंदी बनाया है । २४ से २८ जून, इस काल में राज्य के ४ विधायकों को फोन कर धमकाया गया था । पाकिस्तान से १० लोगों द्वारा फोन पर धमकियां आईं थीं । बंदी बनाए हुए लोगों में दुलेश आलम और बद्रे आलम को मुंबई से तथा अमित यादव, सादिक अनवर, सनोज कुमार और काश आलम को बिहार के मुजफ्फरपुर से बंदी बनाया गया है । इन लोगों से ५५ एटीएम कार्ड, २४ मोबाइल फोन सेट, ५६ सिम कार्ड, २२ पासबुक और चेकबुक, ३ लाख ९७ हजार रुपये, एक चौपहिया वाहन आदि जब्त किए गए हैं । पुलिस का कहना है कि बंदी बनाए गए आरोपी पेशेवर अपराधी हैं । उनका आतंकी संगठनों से कोई संबंध नहीं है । भारत सहित पाकिस्तान और पश्चिम एशिया के कुछ देशों में उनके साथीदार हैं ।

संपादकीय भूमिका

पाकिस्तान में भी हैं इन पेशेवर अपराधियों के साथी !