|
सिंहभूम (झारखंड) – यहां के गोइलकेरा क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों को नमाज पढने के लिए न जाने देने का कथित आरोप करते हुए सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थानीय नेता अकबर खान ने विद्यालय में घुसकर विद्यार्थियों के सामने शिक्षक रमेंद्र दुबे को मारा । इस संबंध में दुबे द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट करने के लिए जाने पर पुलिस ने यह कहते हुए अपराध प्रविष्ट करने से मना किया कि अकबर खान सत्ताधारी पक्ष के नेता हैं; लेकिन दूसरे दिन फिर अपराध प्रविष्ट किया गया । अपराध प्रविष्ट करने के लिए पुलिस ने दुबे से दुसरी बार तकरार लिखवाकर ली और उसमें से नमाज का उल्लेख निकाल दिया । दुबे ने यह कहते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की कि उनकी जान को अकबर खान से खतरा है । दुबे का कहना है कि, खान राज्यमंत्री जोबा मांझी के नजदीकी हैं ।
Jharkhand: JMM leader Akbar Khan assaults school teacher Ramendra Dubey for allegedly denying students to go on break for Namazhttps://t.co/6UuNbBo8St
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 31, 2022
१. दुबे का कहना है कि उन्होंने कभी भी बच्चों को नमाज पढने से नहीं रोका; तो भी अकबर खान ने कहा कि, उन्हें बच्चों ने बताया कि, उन्हें नमाज पढने के लिए नहीं जाने दिया ।
२. अकबर खान ने इस विषय में कहा कि मारपीट की कोई भी घटना नहीं हुई । राजनीतिक षडयंत्र द्वारा उन्हें इसमें फंसाया जा रहा है ।
संपादकीय भूमिका
|