प्रवीण नेट्टारु की हत्या के प्रकरण में जाकिर एवं शफीक को बंदी बनाया गया !

पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध होने से अन्वेषण चालू !

जाकिर एवं शफीक

बेंगलोर – कर्नाटक में २६ जुलाई को भारतीय युवा मोर्चा दक्षिण कन्नड जिला सचिव प्रवीण नेट्टारु की हत्या के प्रकरण में जाकिर एवं शफीक को बंदी बनाया गया है । क्या इस प्रकरण का संबंध जिहादी आतंकवादी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया से है, इस दिशा में अन्वेषण आरंभ किया गया है । प्रवीण नेट्टारु की हत्या पी.एफ.आइ.एवं उसका राजनीतिक संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एस.डी.पी.आइ.) दवारा की गई है, ऐसी पुलिस को शंका है ।

अन्वेषण एन.आइ.ए. को सौंपे ! – शोभा करंदलाजे

केंद्रीय कृषी एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शहा को पत्र लिख कर इस हत्या का राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा को सौंपने की मांग की है ।

हत्या के पीछे हिजाबवाद बढानेवाले संगठन ! गृहमंत्री ज्ञानेंद्र

(हिजाब अर्थात मुसलमान महिलाओं का सर तथा गर्द ढकने हेतु उपयोग में लाया जानेवाला वस्त्र )

दूसरी ओर कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने आरोप किया है कि ‘प्रवीण की हत्या के पीछे हिजाबवाद बढानेवाले संगठनों का हाथ है’ । ज्ञानेंद्र ने आगे कहा कि यह हत्या केरल एवं कर्नाटक की सीमा के पास हुई है । इसलिए हत्यारों ने हत्या कर केरल पलायन किया होगा । शीघ्र ही उन्हें पकडा जाएगा ।

केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक भाजप के नेता प्रल्हाद जोशी ने इस हत्या के पीछे पी.एफ.आइ.एवं एस.डी.पी.आइ.का सहभाग होने की शंका व्यक्त की है ।