घर वापसी अभियान पुन: लागू करेंगे !
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – धर्मांतरण रोकने के लिए विश्व हिन्दू परिषद घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाने वाली है । काशी के सभी १९ जिलों में लव जिहाद और धर्मांतरण के विरुद्ध ५ लाख लोगों को संगठित किया जाएगा । विहिंप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने जानकरी दी कि यह अभियान ६ से २० नवंबर तक लागू रहेगा । उन्होंने यह भी कहा कि २३ और २४ जुलाई को हुई २ दिवसीय बैठक में यह निर्णय लिया गया ।
VHP announces Gharwapsi campaign for those whose ancestors were Hindus: Aims to connect 5 lakh people against love jihad and forced conversionshttps://t.co/vt4OCsgd0y
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 27, 2022
राय ने आगे कहा कि जो लोग हिन्दू धर्म छोडकर चले गए हैं, उन्हे संपर्क कर उनमें हिन्दू धर्म के प्रति श्रद्धा निर्माण की जाएगी । इसके माध्यम से उन्हें ‘घरवापसी’ (धर्मांतरित हिन्दुओं का हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश) के लिए प्रेरित किया जाएगा । शीघ्र ही विहिंप के ६० वर्ष पूरे होनेवाले हैं, इसी पार्श्वभूमि पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जानेवाले हैं ।