२ सहस्र ६४२ आंदोलनकारियों को बनाया बंदी !
नई देहली – केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना लाते ही विरोधियों ने ऐसा वातावरण निर्माण कर दिया, जिससे इस योजना के विरोध में देशभर में भारी मात्रा में हिंसक निदर्शन किए गए । बिहार राज्य में इस योजना का सर्वाधिक विरोध हुआ । अनेक रेलगाडियां जलाई गईं । अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसाचार में रेलवे की कुल २६० करोड की हानि हुई, ऐसी जानकारी रेलवेमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ समय पूर्व ही संसद में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी ।
अग्निपथ योजना के विरोध में हुए आंदोलन के समय देशभर में कुल २ सहस्र १३२ रेलवेगाडियां रद्द करनी पडी थीं । उस समय हुए हिंसाचार में २ लोगों की मृत्यु एवं ३५ घायल हुए थे । इस अवसर पर २ सहस्र ६४२ आंदोलकारियों को बंदी बनाया गया, ऐसी जानकारी अश्विनी वैष्णव ने दी ।
संपादकीय भूमिकाहिंसक आंदोलन कर सार्वजनिक मालमत्ता की हानि करनेवाली सरकार को आजन्म कारागृह में डालकर हानिभरपाई वसूल करें; उसका भुगतानखर्च जनता पर न पडने दिया जाए ! |