बंगाल के उद्योगमंत्री पार्थ चटर्जी को बंदी बनाया गया

  • शिक्षक भरती घोटाले का प्रकरण

  • चटर्जी की घनिष्ठ अर्पिता मुखर्जी के घर से २० करोड रुपए जप्त !

अर्पिता मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी

कोलकाता (बंगाल) – शिक्षक भरती घोटाले के प्रकरण में बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने (‘ईडी’ ने) बंदी बनाया है । एक दिन पूर्व उनकी घनिष्ठ अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा मारकर ‘ईडी’ ने लगभग २० करोड रुपए नकद जप्त किए थे, साथ ही २० मोबाइल भी जप्त किए हैं । हिरासत में लेने से पूर्व ‘ईडी’ ने चटर्जी की अनेक घंटों तक जांच की थी । इस प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (‘सी बीआई’ ने) अप्रैल और मई माह में उनकी दो बार जांच की थी ।

अर्पिता चटर्जी के अतिरिक्त ‘ईडी’ ने शिक्षा राज्यमंत्री परेश अधिकारी और विधायक माणिक भट्टाचार्य, साथ ही अन्य कुछ व्यक्तियों पर भी कार्यवाही की है । भरती घोटाले का प्रकरण न्यायालय में जाने के उपरांत कोलकाता उच्च न्यायालय ने इस घोटाले की जांच ‘सी बीआई’ से करवाने का आदेश दिया था ।

संपादकीय भूमिका

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब इस विषय पर चुप क्यों ? उन्हें इस घोटाले की जानकारी नहीं थी, क्या वह ऐसा कह सकती हैं ? इस प्रकरण में उन्हे त्यागपत्र देना अपेक्षित है !