जिन देशों में मुसलमानों की जनसंख्या न्यून है, वहां जा कर बच्चों को जन्म दें !

पाकिस्तान की बढती जनसंख्या पर पाकिस्तान के स्वास्थ्यमंत्री ने दिया पाकिस्तानी मुसलमानों को परामर्श !

पाकिस्तान के स्वास्थ्यमंत्री अब्दुल कादिर पटेल

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के स्वास्थ्यमंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने यहां की बढती जनसंख्या पर एक विचित्र उपाय सुझाया है । इससे पाकिस्तान में विवाद निर्माण हुआ है । अब्दुल कादिर ने कहा है कि वर्ष २०३० तक पाकिस्तान की जनसंख्या २८ करोड हो जाएगी, जो संकट की घंटी होगी । हमें मुसलमानों की संख्या न्यून नहीं करनी है; अपितु हमें लगता है कि मुसलमानों के रहन-सहन में सुधार आए । इसलिए जिन मुसलमानों को अधिक बच्चों को जन्म देना हो, वे ऐसे देशो में जा सकते हैं, जहां मुसलमानों की संख्या न्यून है । ऐसा करने से वहां के मुसलमानों की जनसंख्या बढेगी । पाकिस्तान में मूल से ही मुसलमानों की संख्या अधिक है ।