कावड यात्रा के मार्ग पर मांस की दुकानें बंद करने के संदर्भ में बरेली (उत्तरप्रदेश) नगर पालिका के आदेश का उल्लंघन !
बरेली (उत्तरप्रदेश) – नगर पालिका प्रशासन द्वारा यहां कावड यात्रियों के मार्ग पर बिरियानी और मांस की दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया था । तथापि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली थीं । इन दुकानों को बंद करने के लिए नगर पालिका के दल के साथ गए हुए भाजपा के नेता अंकित भाटिया एवं अन्य कुछ लोगों पर धर्मांधों ने तलवार और डंडे से आक्रमण किया । इसमें अंकित भाटिया घायल हो गए । उन्हें चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । आक्रमण की इस घटना का सीसीटीवी पर चित्रीकरण हुआ है । इस घटना के उपरांत संतप्त हिन्दुओं ने यहां ‘मार्ग बंद’ आंदोलन किया । वर्तमान में यहां तनावपूर्ण शांति है । यहां स्थित राम-जानकी मंदिर के निकट यह घटना हुई है । इस प्रकरण में ४ लोगों को बंदी बनाया गया है तथा उनकी छानबीन चल रही है ।
उत्तर प्रदेश के बरेली में मीट शॉप बंद करवाने की कार्रवाई से नाराज कुछ लोगों ने भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हमला कर दिया। 4 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।https://t.co/p7NCDt69xf
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 15, 2022
संपादकीय भूमिकाउत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी धर्मांध भाजपा के नेता पर ही आक्रमण करने का दुस्साहस कैसे करते हैं ? |