मतदान के समय चुनाव अधिकारियों के साथ मारपीट का मामला
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – चलचित्र अभिनेता एवं कांग्रेस नेता राज बब्बर को एक सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट करने के आरोप में न्यायालय ने दो वर्ष की कारावास तथा ८ सहस्त्र ५००रुपये का जुर्माना की दंड सुनाई है; किंतु बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया । सुनवाई के समय राज बब्बर कोर्ट में मौजूद थे । चुनाव के समय २ मई १९९६ को राज बब्बर ने चुनाव अधिकारियों की मारपीट की थी । उस समय वे समाजवादी पक्ष के उम्मीदवार थे ।
Senior Congress leader Raj Babbar sentenced to two years in jail in a 26-year-old case of assaulting and obstructing an election officerhttps://t.co/AmC6pRBFQl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 8, 2022
संपादकीय भूमिकायह कहने में क्या गलत है कि २६ साल बाद मिला न्याय अन्याय ही है ? |