रियो दी जेनेरियो (ब्राजील) – कुछ दिन पूर्व ही अमेरिका में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाए जाने से वहां ब्राजील जैसी स्थिति निर्माण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । ब्राजील में गर्भपात पर प्रतिबंध लगने के उपरांत उसकी गोलियों पर प्रतिबंध लगा; परंतु काला बाजार में इन गोलियों की बिक्री खुलेआम होने लगी । ऐसा कहा जा रहा है कि इस कारण जरूरतमंद महिलाएं, विशेषकर युवा लडकियां डॉक्टरों के सुझाव लिए बिना सीधे दवाओं के दलाल से ऐसी गोलियां खरीदने लगीं, अमेरिका में भी यह स्थिति निर्माण हो सकती है ।
Many women in states with bans on abortion will likely turn to websites to order mifepristone, and self manage abortions at home.https://t.co/BxfmQHBtNd
— NBC New York (@NBCNewYork) June 27, 2022
ब्राजील में वर्ष १८९० से गर्भपात पर प्रतिबंध है; परंतु वर्ष १९४० में इस कानून में सुधार किया गया । इसके अनुसार अत्याचार पीडित महिलाएं अपवाद होंगी । ऐसी स्थिति में ब्राजील की महिलाओं ने गर्भपात का सरल मार्ग ढूंढ निकाला । मासिक धर्म में देर होने के उपरांत ली जाने वाली गोलियां गर्भपात के लिए लेने लगीं । ब्राजील में गर्भपात के लिए ३ वर्ष कारागृह का दंड है ।
भारत, मेक्सिको और अर्जेंटिना से गोलियों की कालाबाजारी !गर्भपात पर प्रतिबंध होने वाले देशों में गर्भपात की गोलियां काला बाजार में ऊंची दरों पर बेची जाती हैं । भारत, मेक्सिको और अर्जेंटिना से आने वाली गोलियों के लिए १५ सहस्र से ३० सहस्र रुपए लिए जाते हैं । गर्भपात पर प्रतिबंध के पूर्व अमेरिका में ६० गोलियों का पैकेट १५ डॉलर, अर्थात १ सहस्र १०० रुपए में बेचा जाता था । |
संपादकीय भूमिका
|